शिमला। कोरोना की दूसरी लहर देश में कहर बरपा रही है। हर रोज लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए कर्मचारियों का वेतन काटने का फैसला लिया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के तहत प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारियों/कर्मचारियों का दो दिन का वेतन हिमाचल प्रदेश कोविड -19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में जाएगा।
इसके अलावा सभी नियमित व
अनुबंध हेल्थ केयर वर्करों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा सभी अनुबंध व
नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन काटा जा सकता है।
आपको बता दें कि इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी की ओर से सभी विभागों,
सार्वजनिक उपक्रमों व स्वायत्त निकायों के आहरण
और वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।