भारत में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल प्रदेश अव्वल है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 55,23,000 लोगों को वैक्सीन लगनी है, जिसमें से अब तक 31 फीसदी आबादी यानी 16,97,128 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा है कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की कुल 21,22,894 खुराकें दी जा चुकी हैं। विभिन्न राज्यों के आकड़ों के अनुसार टीकाकरण में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कोरोना वारियर्स को वैक्सीन की 81,996 पहली डोज और 68,686 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद कार्यकर्ताओं को 54,025 पहली डोज और 41,419 दूसरी डोज दी जा चुकी है। पात्र आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली 15,61107 डोज और 3,15,661 दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस तरह कुल पात्र लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 16,97,128 पहली डोज तथा 4,25,766 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।