कोरोना महामारी से हर रोज हजारों लोग मर रहे हैं। चाहे आम हो या फिर खास, ये महामारी किसी को नहीं छोड़ रही। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे बड़ी समस्या सांस की है। जिसके चलते ज्यादातर मौतें ऑक्सीजन के अभाव में हो रही हैं। अब जयपुर से जो वीडियो सामने आया उसे देखकर आप भी सिहर जाएंगे।
जयपुर के SMS अस्पताल
में शनिवार शाम 6 बजे 25 साल की एक महिला ने अपने बेबस भाई और लाचार भीड़ के
सामने दम तोड़ दिया। वह कहती रही-मेरा दम घुट रहा है, मुझे बचा लो। उसे भर्ती करने के लिए इमरजेंसी के गेट
नहीं खुले और करीब 15 मिनट के भीतर मौत हो
गई।
बहन की लाश को लेकर भाई बाहर बैठा
रहा। वो अस्पताल और हालात को कोसता रहा, लेकिन क्या फायदा अब बहन तो कभी लौट कर
नहीं आएगी।
#Jaipur के #SMS अस्पताल में शनिवार शाम 6 बजे 25 साल की एक महिला ने अपने बेबस भाई और लाचार भीड़ के सामने दम तोड़ दिया। वह कहती रही-मेरा दम घुट रहा है, मुझे बचा लो। उसे भर्ती करने के लिए इमरजेंसी के गेट नहीं खुले और करीब 15 मिनट के भीतर मौत हो गई।#Lppant की वॉल से#COVID19 pic.twitter.com/S9Ofrd0yen
— Teena Samkaria (@TeenaSamkaria) May 2, 2021