कोरोना महामारी ने बहुत लोगों को अपनों से हमेशा के लिए अलग कर दिया। हजारों बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे बेसहारा बच्चों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ही संवेदनशील और कल्याणकारी निर्णय लिया है।
पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते
हुए कहा कि कोरोना के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का निधन हो गया या अभिभावक,
दोनों को खोने वाले सभी बच्चों पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन (PM Cares For Children) योजना के तहत सहायता की जाएगी। बेसहारा बच्चों
को 18 साल तक मुफ्त शिक्षा, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य
बीमा किया जाएगा। 18 साल की उम्र होने पर स्कॉलरशिप और 23 लाख की उम्र होने पर
पीएम केयर फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को लोन दिलाया जाएगा
और लोन पर लगने वाले ब्याज का भुगतान पीएम केयर फंड से किया जाएगा।
Supporting our nation’s future!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2021
Several children lost their parents due to COVID-19. The Government will care for these children, ensure a life of dignity & opportunity for them. PM-CARES for Children will ensure education & other assistance to children. https://t.co/V3LsG3wcus
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पास के केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा। अगर बच्चे का दाखिला किसी प्राइवेट स्कूल में किया जाता है तो शिक्षा के अधिकार के मानदंडों के अनुसार फीस पीएम केयर्स फंड से दी जाएगी। स्कूल वर्दी, पाठ्यपुस्तकों और नोटबुक का खर्च भी पीएम केयर्स देगा।
वहीं 11 से 18 साल के
बच्चों को किसी भी आवासीय विद्यालय जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, में प्रवेश
दिया जाएगा। अगर बच्चे का दादा/दादी या परिवार
का कोई व्यक्ति देखभाल कर सकता है तो उसे पास के किसी केंद्रीय विद्यालय या
प्राइवेट स्कूल में दाखिल किया जाएगा।
इसके अलावा (Higher Education) उच्च शिक्षा के लिए ऐसे बेसहारा बच्चों को लोन
उपलब्ध करवाने में मदद की जाएगी और इस लोन पर जो ब्याज होगा उसका भुगतान पीएम केयर
फंड से किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख
रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा, जिसके प्रीमीयम का भुगतान पीएम
केयर्स फंड से किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने कहा कि बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और हम बच्चों के समर्थन और
सुरक्षा के लिए सब कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के रूप में ये हमारा कर्तव्य
है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और उज्जवल भविष्य की कामना करें।
आश्रितों को
मिलेग पारिवारिक पेंशन
इस महामारी में जिन परिवारों के कमाने वाले सदस्य नहीं रहे उन परिवारों की मदद के लिए भी केंद्र सरकार ने घोषणा की है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत आश्रितों को पारिवारिक पेंशन दी जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना के तहत बीमा लाभों को बढ़ाया गया।
अमित शाह ने की
सराहना
मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का ध्यान रखने के लिए एक बहुत ही संवेदनशील व कल्याणकारी निर्णय लिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) May 29, 2021
PM-CARES फंड से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य व ₹10लाख की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने पर @narendramodi जी को साधुवाद देता हूँ।https://t.co/ZBQgLTOz6F
गृह मंत्री अमित शाह ने
ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले
बच्चों का ध्यान रखने के लिए एक बहुत ही संवेदनशील और कल्याणकारी निर्णय लिया है। PM-CARES फंड से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और 10 लाख रुपये
की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अमित शाह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
धन्यवाद किया।