मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं, जहां पर एक बुजुर्ग दंपति को उनके बहू और बेटे ने प्रताड़ित किया।
सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान के रूप में चर्चित हुईं जबना चौहान ने वीडियो को शेयर करते हुए कि भगवान ऐसा बेटा और बहू किसी को ना दे।
जबना चौहान ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के तहत हियुण गांव में वृद्ध दम्पत्ति के साथ बहू ने अत्याचार किया। हियुण युवा मण्डल ने इस अत्याचार का विरोध किया और प्रस्ताव के माध्यम से ग्राम पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही बुजुर्ग दंपति के रहने और खाने पीने की उचित व्यवस्था की मांग की है। ये मामला क्या है आप वीडियो को देखकर समझ सकते हैं।