उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई। चार बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार चांदीनगर थाना इलाके के
सिंगौली तगा गांव में शुक्रवार दोपहर को कार में दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो
गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल हैप्पी नाम के एक शख्स की कार बाहर खड़ी
थी। कार के दरवाजे खुले थे तो पड़ोस के 5 बच्चे खेलते हुए कार में बैठ गए और
दरवाजे बंद कर लिए। कुछ देर बाद गाड़ी ऑटो लॉक हो गई। उधर, परिवार वाले बच्चों की
तलाश करते हुए 2 घंटे बाद कार तक पहुंचे।
बच्चे गाड़ी के अंदर बेहोश पड़े हुए थे।
परिवारवालों ने हैप्पी को बुलाकर गाड़ी खुलवाई तो संदीप की आठ साल की बेटी दीपा और
6 साल की बेटी वंदना और विकास के आठ वर्षीय बेटे अक्षय और चार वर्षीय कृष्णा की
मौत हो चुकी थी। वहीं प्रशांत नाम के शख्स के आठ वर्षीय बेटे शिवांक का अस्पताल
में इलाज चल रहा है।