हिमाचल में तीसरे चरण में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन दस दिन बाद भी वैक्सीन नहीं लग पाई। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट पंद्रह मई तक वैक्सीन की पहली खेप दे सकता है, यानि अभी और 5 दिन तक वैक्सीन नहीं लगेगी। हिमाचल में 18 से 45 साल की उम्र के करीब 32 लाख लोगों को एक मई से वैक्सीन लगाई जानी थी और कई लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है।
जयराम सरकार ने भी केंद्र से 75 लाख खुराकों की मांग की है लेकिन अभी तक वैक्सीन की
डोज नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जब तक स्टॉक में 10 लाख
खुराकें उपलब्ध नहीं हो जातीं, 18 से 45 साल के
लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल 45 साल से अधिक
आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
वहीं वैक्सीन पर विपक्ष
की राजनीति जारी है। युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘वैक्सीन दो जयराम
सरकार’ चला रखा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि टीकाकरण के लिए
तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।