हिमाचल वालों के अच्छी खबर है। 17 मई से 18 से 44 वर्ष का आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसलिए जिसने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो करवा लें।
हिमाचल में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों
का रजिस्ट्रेशन पहले से ही शुरू हो चुका है और लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा भी
लिया है, लेकिन फिर भी अगर कोई रह गया है तो वो तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा ले और अपनी
बारी का इंतजार करे, क्योंकि सरकार 17 मई से इस आयु वर्ग के लिए भी वैक्सीनेशन
प्रक्रिया चरणवद्ध तरीके से शुरू करने जा रही है। सरकारी जानकारी के अनुसार हिमाचल
को 1 लाख 7 हजार वैक्सीन खुराकें आवंटित हुई हैं। आपको बता दें कि 45 साल आयु वर्ग
से ऊपर के नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
अच्छी खबर : हिमाचल में 17 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, अगर किसी ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो तुरंत करवा लें। #CoronaVaccination #PositivityUnlimited #HimachalPradesh @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP pic.twitter.com/1UFrxdu34w
— News Junction (@NewsJunctionTV) May 13, 2021
जानकारी के अनुसार बुधवार को सीरम इंस्टीच्यूट
की तरफ से राज्य को 1 लाख 7000 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिली है। पुणे से भेजी
गई डोज बुधवार शाम को शिमला पहुंची।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज के कुछ
वर्गों का उनकी ड्यूटी के आधार पर प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालक और परिचालक, ईंधन पंप संचालक, कोविड ड्यूटी में
तैनात अध्यापक, वैंक और वित्तिय सेवाओं का स्टाफ, पत्रकार, लोकमित्र केंद्रों के
संचालक शामिल हैं।
हिमाचल में कोरोना की
स्थिति
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 45
हजार पार कर गया है। इनमें से 1 लाख ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 38 हजार से
ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। तो 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी
है।