आगरा। बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम शिवा को 9 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया। बच्चा सुरक्षित है। एसएसपी आगरा ने बताया कि NDRF टीम ने रस्सी डालकर बच्चे को ऊपर खींचा और जान बचाई। प्राथमिक जांच में बच्चा सुरक्षित है, लेकिन फिर भी जांच के लिए प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर भेजा गया है।
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश: आगरा में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को NDRF ने 9 घंटे के ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2021
SSP आगरा ने बताया, "NDRF ने रस्सी डालकर बच्चे को ऊपर खींचा और बचाया। बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। हमने जांच के लिए बच्चे को प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर भेज दिया है।" pic.twitter.com/ezGQjkRMCj
#IndianArmy#StrongandCapable
— SuryaCommand_IA (@suryacommand) June 14, 2021
Shiva, all of four yrs, fell into an 89 feet deep borewell at Agra today.
Para-Sappers of Shatrujeet Brigade swung into action with alacrity and rushed to the site. pic.twitter.com/5Q9k0dvRmk
फतेहाबाद थाना इलाके के निबोहरा के गांव धरियाई में एक बच्चा घर के सामने खुले
करीब 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। जानकारी के अनुसार, बच्चा खेल
रहा था कि तभी अचानक वो खुले बोरवेल में जा गिरा। वहां पर और भी बच्चे खेल रहे थे
जिन्होंन इसके बारे में परिवारवालों को जानकारी दी। बच्चे को गड्ढे में गिरने की
खबर पूरे आगरा में आग की तरह फैल गई।
#Agra #Borewell #RESCUE
— ѕαtчα prαdhαnसत्य नारायण प्रधान ସତ୍ଯପ୍ରଧାନ-DG NDRF (@satyaprad1) June 14, 2021
🔸4 yr Shiva rescued BUT
🔸@NDRFHQ appeals to
🔸All state gov
🔸dist & loc admin
🔸To strictly regulate
🔸All open borewells
🔸& punish those(incl relatives)
🔸Who flout rules &
🔸endanger innocent lives @PIBHomeAffairs @BhallaAjay26 @ANI @PibLucknow pic.twitter.com/KEvvCu3NAU
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार साल का शिवा, छोटेलाल का बेटा है। सुबह खेलते-खेलते अचानक वो गड्ढे में गिर गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में पहुंचाई।