आगरा। फतेहाबाद थाना इलाके के निबोहरा के गांव धरियाई में एक बच्चा घर के सामने खुले करीब 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। चार साल के मासूम को बचाने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, बच्चा
खेल रहा था कि तभी अचानक वो खुले बोरवेल में जा गिरा। वहां पर और भी बच्चे खेल रहे
थे जिन्होंन इसके बारे में परिवारवालों को जानकारी दी। बच्चे को गड्ढे में गिरने
की खबर पूरे आगरा में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बच्चे को बचाने
की कोशिशें शुरू कीं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को
बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया
कि चार साल का शिवा, छोटेलाल का बेटा है। सुबह खेलते-खेलते अचानक वो गड्ढे में गिर
गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए पाइप बोरवेल में
पहुंचाई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आस-पास से लोगों को हटा दिया है, ताकि मिट्टी नीचे ना गिरे। उनहोंने कहा कि छोटेलाल ने इस गड्डे से पाइप निकालकर दूसरे बोरवेल में डाल दिया और गड्डे को बंद करना भूल गए।