शिमला। हिमाचल में एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ पर्यटन सीजन है। पिछले साल कोरोना के कारण होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन इस बार स्थिती पहले की तुलना में थोड़ी ठीक रह सकती है।
हिमाचल सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में
ढील दे दी है और अब राज्य में पर्यटन सीजन होटल व्यवसायियों के लिए अच्छा रह सकता
है। होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सैलानी जल्द ही पहाड़ों का रुख कर
सकते हैं।
बात शिमला की करें तो राजधानी में शनिवार को 100
होटल खुले और सोमवार से 250 होटल खुलेंगे। डल्हौजी में सोमवार से 150 होटल खुलेंगे।
कुल्लू और मनाली में करीब 1500 होटल खुल जाएंगे। कांगड़ा में लगभग 1000 होटल है और
सोमवार से यहां भी होटल खोलने की तैयारियां हैं। आपको बता दें कोरोना की दूसरी लहर
में कांगड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा।
सोमवार से मैदानों इलाकों
की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर सकेंगे। बॉर्डर पर
सैलानियों से आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। उन्हें सिर्फ कोविड
ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को जून-जुलाई
में अच्छा कारोबार होने के आसार हैं।