नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर की जनता की सेवा लिए एंबुलेंस जनता को समर्पित की है। सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से एंबुलेंस ली गई है जो जनता की सेवा के लिए समर्पित होगी।
पूर्व विधायक अजय महाजन
ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है हमने जो सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट वनाया है
उसमें लोगों की सेवा के लिए एक एम्बुलेंस ली गई है। उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ माह पहले हमने एम्बुलेंस
लेकर लोगों की सेवा में देने को कहा था। मगर एम्बुलेंस की बुकिंग तथा मिलने में
देरी हो गई। हम इस एम्बुलेंस की सेवा कारोना मरीजों को फ्री में देंगे, जो कांगड़ा पठानकोट के लिए रहेगी।
अजय महाजन ने कहा कि दूसरे मरीजों के लिए नो लॉस नो प्रोफिट में सेवा रहेगी। उन्होंने कहा कि सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना काल में मरीजों व परिजनों को घर घर जाकर भोजन की सुविधा दी। इस ट्रस्ट को मेरा बेटा अम्बर महाजन देख रहा है। कारोना काल में करीब सात हजार लोगों को भोजन पहुंचाया। यह ट्रस्ट आगे भी लोगों की सेवा में काम करता रहेगा।