मंडी। खालिस्तान की धमकियां की हम परवाह नहीं करते और ऐसी धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं। 15 अगस्त को जहां मौका मिलेगा हम तिरंगा फहराएंगे। ये कहना है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का।
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें धमकी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश पंजाब का हिस्सा है और 15 अगस्त को खालिस्तान समर्थक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा फहराने से रोकेंगे।
हिमाचल पुलिस अब इस वायरल ऑडियो को लेकर सतर्क हो गई है। पुलिस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा है कि पुलिस ऐसे तत्वों से निपटने में सक्षम है।
हिमाचल पुलिस ने लिखा है, “हमें विदेशों से खालिस्तान समर्थक तत्वों का पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश हिमाचल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में शांति और सुरक्षा को विफल करने के वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को रोकने में भी पूरी तरह सक्षम है।”