कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में बुधवार को भारी बारिश के बाद बादल फट गया। वहीं नाले में आई भारी बाढ़ के चलते कुछ घरों में भी पानी घुस गया। इसके अलावा एक मां और बेटा भी पानी में लापता हो गए। ( मां का नाम पूनम और बेटे का नाम निकुंज है) जिनकी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी तलाश की जा रही है।
जिला कुल्लू में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते घाटी के सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिला के ग्रामीण इलाकों के अगर बात करें तो वहां भी सड़कें मलबे के कारण बंद हो गई हैं। तो वहीं कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। उपमंडल बंजार के लारजी व सैंज को जोड़ने वाली सड़क भी पागल नाला आने के कारण बंद हो गई है। जिसे बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ के कारण स्थानीय महिला पूनम उसका 4 साल का बेटा निकुंज अभी भी लापता हैं। स्थानीय लोगों ने इस बारे जिला प्रशासन को सूचना दे दी है और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम भी लापता मां बेटे की तलाश में जुटी हुई है।
जिला मुख्यालय नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में भी सुबह अचानक लोरन नाले में बाढ़ आ गई। जिस कारण आधा दर्जन वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं। जिला प्रशासन भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते लोग सफर ना करें। वही बंद सड़कों को खोलने के लिए भी लोक निर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी मौके की और भेज दी है ताकि ग्रामीण सड़कों व अन्य रास्तों को बहाल किया जा सके।