लाहौल स्पीति। लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम द्वारा 7 लोगों के शवों को बरामद किया गया है। वहीं लापता लोगों की तलाश भी जारी है। 7 लोगों के शवों में चार शव मंडी जिला के टकोली के रहने वाले लोगों के हैं। वहीं लापता 3 लोगों को ढूंढने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बारिश भी रेस्क्यू टीम के लिए के ऑपरेशन में बाधा पैदा कर रही है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार नाले में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे। बुधवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की टीम में जुटी हुई है और शाम तक 7 लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए थे, लेकिन अभी भी 3 लोग लापता हैं। लाहौल घाटी में भारी बारिश के चलते कई सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। वहीं मनाली-काजा सड़क मार्ग से भी बीआरओ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। इसके अलावा मनाली लेह सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है।