कुल्लू। भगवान शिव के प्रिय सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन किए। हालांकि पहले सोमवार को जिला भर में भारी बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन बारिश भी भक्तों की श्रद्धा के आगे बौनी साबित हुई।सावन माह के पहले सोमवार को भोले के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पहले सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, दही-पुष्प आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भोले के जयकारे भी खूब लगे। बिजली महादेव मंदिर के अलावा नीलकंठ महादेव मंदिर, सियाली महादेव मंदिर, मणिकर्ण के प्राचीन शिव मंदिर, पिरड़ी महादेव मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच गए। साथ ही जुआणी महादेव, बुंगडू महादेव, शंगचूल महादेव, लंराई महादेव मंदिर, शिव मंदिर बजौरा, सियाली महादेव मंदिर, रामेश्वर मंदिर वशिष्ठ में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसके अलावा बिजली महादेव में सावन माह के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
गौर रहे कि सावन माह में जिलों के खराहल घाटी के बिजली महादेव पूरे माह श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रहती है। वही कोरोना वायरस को देखते हुए भी मंदिर प्रबंधक कमेटी के द्वारा इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। ताकि श्रद्धालु सामाजिक दूरी व कोरोना नियमों का पालन करते हुए भगवान भोले शंकर के दर्शन कर सकें।