कुल्लू। जिला लाहौल स्पीती से लेह की और जाने वाली सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए काफी देर से बंद रही। मनाली लेह सड़क मार्ग के सरचू में एक ट्रक खराब हो गया, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही दोनों और थम गई।
वहीं सड़क बंद होने के चलते दोनों और वाहनों का लंबा जाम भी लग गया। इसके अलावा लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा दारचा के पास ही वाहनों को रोका गया। सड़क में फंसे ट्रक को हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क को खोल दिया गया।
लाहौल स्पीति प्रशासन के अनुसार लाहुल घाटी में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते घाटी के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहन चालको से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखकर ही सफर करें।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली लेह सड़क मार्ग पर फंसे हुए ट्रक को हटा दिया गया। ट्रक के निकलने के बाद यहां वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दी गई है। वहीं नदी नालों का पानी भी उफान पर है तो ऐसे में वाहन चालक सफर के दौरान एहतियात बरतें।