शिमला/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जयराम ठाकुर काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
हाईकमान, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काम से काफी संतुष्ट है। क्योंकि कोरोना जैसे मुश्किल हालात में भी हिमाचल में विकास कार्य नहीं रुके बल्कि 4000 करोड़ की लागत की नई परियोजनाएं शुरू की गईं। इनमें में कई काम पूरे हो चुके हैं और कुछ पर अभी काम चल रहा है।
बात करें स्वास्थ्य के क्षेत्र की तो कोरोना महामारी से निपटने के लिए हिमाचल का 80 प्रतिशत मेडिकल स्टाफ फील्ड में डटा रहा, खुद मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाला और अपने अपने क्षेत्र में मंत्रियों और विधायकों की भी ड्यूटी लगवाई। कोरोना के खिलाफ जंग में हिमाचल एक आइडल स्टेट बना और कई बड़े राज्यों ने इस मॉडल को अपनाया भी। हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहां पर किसी को भी बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में जान नहीं गंवानी पड़ी। इतना ही नहीं कोरोना से जिनकी मौत हुई उनके अंतिम संस्कार की भी सरकार ने जिम्मेदारी ली और नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों को करोड़ों रुपए का फंड जारी किया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौर में सिर्फ काम को अहमियत दी जाती है और इस दौर में काम नहीं तो नाम नहीं।
कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने की हिमाचल की तारीफ | @PMOIndia @jairamthakurbjp @BJP4Himachal#HimachalPradesh pic.twitter.com/bSRZucrcNX
— Pavan Rana (@PavanRanaRSS) July 18, 2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें दो पावर प्रोजेक्टों के शिलान्यास और एक के उद्घाटन के लिए प्रदेश आने का न्योता दिया। इसमें 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने तथा सतलुज जलविद्युत निगम द्वारा निर्मित 210 मेगावाट लुहरी स्टेज-1 व 66 मेगावाट धौलासिद्ध परियोजनाओं के शिलान्यास करने का भी आग्रह किया।
दिल्ली में आज हमने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 17, 2021
प्रधानमंत्री जी के साथ हमने हिमाचल के विभिन्न विकास विषयों व कोविड-19 की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की।https://t.co/E7mUuJJ1bL pic.twitter.com/lgKba1FaH4
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश सरकार के कोविड से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और टीकाकरण और इस दौरान न्यूनतम वेस्टेज और संभावित तीसरी लहर से निपटने के प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से निष्पादित करने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य को बल्क ड्रग एवं मेडिकल डिवाइस पार्क स्वीकृत करने का आग्रह किया जिससे प्रदेश में न केवल औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार सृजन भी होगा। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।