कुल्लू। थोड़ी सी जो पी ली है, चोरी तो नहीं की है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है। कुल्लू के एक नामी प्राइवेट स्कूल में। कुल्लू के एक प्राइवेट स्कूल में होली पर हुई दारू पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। तस्वीरें वायरल हुईं तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।
होली पर सर जी और मैडम जी ने खूब गुलाल उड़ाया
और जमकर बीयर पी। मैडल गुलाल उड़ा रही हैं और मास्टर जी सेल्फी ले रहे हैं। हाथ
में बीयर की बोतलें। गुरुजी ने फोटो सेशन तो जम कर करवा लिया, लेकिन ये नहीं सोचा
कि इसका असर क्या होगा।
होली के दिन एक परिवार से उठीं 4 अर्थियां, दर्दभरी दास्तां सुनाते हुए फूट-फूट कर रोई दादी
अब फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद परिजन सोच
में पड़े हैं कि उनके बच्चे कहां फंस गए। जब गुरुजी ही स्कूल में ही बीयर पार्टी
कर रहे हैं तो बच्चों को क्या रोकेंगे। बच्चों को क्या सिखाएंगे। हालांकि पुलिस ने
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#HimachalPradesh के एक निजी स्कूल में #Holi पर शिक्षकों ने की बीयर पार्टी। pic.twitter.com/J2n1pyvOof
— News Junction (@NewsJunctionTV) March 31, 2021