चंबा। होली के दिन चुराह के सुइला गांव में एक परिवार के चार सदस्य हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी घटना पर दुख जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीसा के सुइला गांव में देर रात एक घर में अचानक आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चों की दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई। इतना ही नहीं नौ पशुओं की भी झुलसने से मौत हो गई। गनीमत ये रही कि दादी और पोता दूसरे कमरे में सो रहे थे इसलिए दोनों बच निकले। दादी ने बताया कि उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मदद के लिए आए।
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी, लेकिन फिर भी आग नहीं बुझी। ग्रामीणों ने बाल्टियों से भरकर आग पर डालना शुरू किया। जब तक आग की लपटें शांत हुईं तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 29, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति शांति!
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय देसराज, 25 वर्षीय डोलमा और दो बच्चे हैं। जिस गांव में ये हादसा हुआ, ये गांव विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के गांव के पास है।
सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष मुसकान का सम्मान, जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर ने की तारीफ
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा, तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति शांति!