हमीरपुर। भोरंज विधानसभा के तहत आने वाले गांव नगरोटा गाज़ियां के रहने वाले 28 वर्षीय फौजी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जवान की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पलपल के प्रधान जोगिंदर
सिंह राणा का भतीजा परितोष राणा पुत्र जगदीश चंद राणा 10 डोगरा रेजिमेन्ट में तैनात
था। परितोष राणा की पोस्टिंग वैसे तो लेह
में है लेकिन कुछ दिन पहले ही उधमपुर भेजा गया था। शनिवार शाम को परितोष जब खेलकर
आ रहे थे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई।
सियासत की ‘बलि' चढ़ी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, एक महीने तड़पने के बाद तोड़ दिया दम
9 साल पहले ही परितोष ने सेना ज्वाइन की थी और पांच साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। जवान के निधन के बाद वे पीछे पत्नी और साढ़े तीन साल की बेटी नेहा और दो साल के बेटे अनमोल को छोड़ गए हैं।