कुल्लू। भारी बारिश के कारण कुल्लू की 15 सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों में वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते लोगों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ी।
जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई संपर्क मार्गों पर भूस्खलन हुआ है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के बंद होने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि जल्द से जल्द सड़कों को बहाल किया जा सके। इसके अलावा बिजली बोर्ड व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे इन व्यवस्थाओं को भी तुरंत बहाल करें ताकि जनता को राहत मिल सके।
एडीएम कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी 22 जुलाई तक जिला में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बरसात से निपटने के लिए पहले ही विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वे इन जगहों से हट जाएं। ताकि बरसात के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि से बचा जा सके।
गौर रहे कि भारी बारिश के चलते कुल्लू से मंडी जाने वाली सड़क पर भी करीब 4 जगहों पर भूस्खलन हुआ है। वही, बजौरा और कटोला सड़क मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिला प्रशासन भी लोगों को राहत देने के लिए लगातार काम कर रहा है।