ऊना। एनडीए यानि नेशनल डिफेंस एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में ऊना के बाथड़ी गांव के आदित्य राणा ने देश में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है।
आदित्य राणा ने पहले रिटन टेस्ट पास किया और फिर एसएसबी इंटरव्यू क्लीयर करने वाले 486 अभ्यर्थियों में पहला स्थान हासिल किया। आदित्य राणा की परिवारिक पृष्ठभूमि भी काफी गौरवान्वित करने वाली है। आदित्य के पिता रवि पाल सिंह राणा इस समय भारतीय सेना में कर्नल के पद पर हैं। आदित्य के दादा भी भारतीय सेना में थे और 1971 की जंग में भाग लिया था। इसके अलावा परदादा भी ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे और द्वितिय विश्व युद्ध में भाग ले चुके हैं।
आदित्य के नाना कर्नल अजमेर सिंह कंवर 35 साल भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद रिटायर हुए थे। जबकि परनाना भारतीय सेना के डैक्कन हार्स रेजिमेंट में थे। आदित्य ने 2016 में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में प्रवेश लिया। बेटे की इस कामयाबी पर परिवार गर्व महसूस कर रहा है।