शिमला। हिमाचल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जयराम सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में लगी हुई है। ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है। झिन्दड़ू गांव का युवा बॉक्सर हरकृष्ण ठाकुर आर्थिक तंगी के कारण नहीं खेल पा रहा था, ये पता लगने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खिलाड़ी से मुलाकात की और उसे तत्काल 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी।
कोरोना में हिमाचल में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की तरह डॉक्टर, इलाज, बेड के लिए भी नहीं भटकना पड़ा
इसके अलावा मुख्यमंत्री
ने कहा, बॉक्सिंग में इस खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने के लिए ट्रेनिंग की
व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं बॉक्सर हरकृष्ण ठाकुर का कहना है कि उनका सपना है वो
देश के लिए मेडल लेकर आएं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो खेल नहीं पा रहे थे। आपको
बता दें कि हरकृष्ण ठाकुर ने साल 2019-20 में 65वें राष्ट्रीय स्कूल
खेलों में भाग लिया था।
घृत मंडल पर्व को जयराम सरकार ने दिया जिला स्तरीय दर्जा, मां बज्रेश्वरी मंदिर में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या