मंडी। कोरोना काल में देश के कई राज्य ऑक्सीजन संकट से जूझते रहे, लेकिन जयराम सरकार ने हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी। बल्कि प्रदेश में ऑक्सीजन सरप्लस देख मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना महामारी जैसे मुश्किल दौर में दिल्ली सरकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।
केंद्र सरकार ने
1 जनवरी से 31 मई 2021
के बीच हिमाचल
प्रदेश को 1801
मीट्रिक टन
ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई। ये जानकारी आरटीआई के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता
सुजीत स्वामी ने मुहैया करवाई है।
आरटीआई में एक्सप्लोसिव
विभाग के डिप्टी कंट्रोलर की तरफ से दी गई जानकारी से पता चला कि हिमाचल प्रदेश को
सबसे ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई मई माह में दी तो सबसे कम सप्लाई फरवरी माह
में दी गयी। प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा जनवरी में कुल 265.17 मीट्रिक टन, फ़रवरी माह में कुल 218.11
मीट्रिक टन, मार्च माह में कुल 224.47 मीट्रिक टन, अप्रेल माह में 354.09
मीट्रिक टन एवं
मई माह में 739.39
मीट्रिक टन मेडिकल
ऑक्सीजन की सप्लाई दी गयी।
कोरोना की दूसरी
लहर के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन संकट गहराया था। डॉक्टर और इलाज नहीं मिलने पर
दिल्ली समेत और कई राज्यों में लोगों की मौत हो गई। अस्पतालों में बेड और
वेंटिलेटर की कमी से दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहराम मच गया था, लेकिन जयराम
सरकार ने हिमाचल में ऐसी नौबत नहीं आने दी। प्रदेश की जनता को इस मुश्किल दौर में
हिमाचल सरकार ने बेहतर उचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाई और स्वास्थ्य के
क्षेत्र में हिमाचल मॉडल देश का मॉडल बना।