मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान माकपा विधायक राकेश सिंघा ने न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मियों की अचानक मौत पर अतिरिक्त रिलीफ से जुड़ा सवाल किया था। केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मियों के लिए अतिरिक्त राहत का प्रावधान किया है तो इसपर सिंघा ने पूछा कि क्या हिमाचल सरकार भी ऐसा प्रावधान करेगी। सिंघा ने पूछा, 2003 के बाद एनपीएस के तहत आने वाले कितने कर्मियों की मौत हुई है?
जवाब में सीएम ने बताया कि कुछ राज्यों ने केंद्र के प्रावधान को एडॉप्ट किया है। राज्य सरकार ने एनपीएस कर्मियों को अन्य कई लाभ दिए हैं. उनमें दस लाख की ग्रेच्युटी शामिल है और उसके लिए बजट में 110 करोड़ का प्रावधान है। हिमाचल में 2003 के बाद एनपीएस के अंतर्गत आने वाले 2114 कर्मियों की मौत हुई है।