सिरमौर। रेणुका-दनोई-संगडाह मार्ग पर ददाहू के पास मंगलवार सुबह लैंड स्लाइड हो गया। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। समय रहते लोग सावधान हो गए थे, जिससे कि कोई लैंड स्लाइड की चपेट में नहीं आया।
लैंड स्लाइड के बाद काफी देर तक सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित रहा, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने रास्ता को फिलहाल खुलवा दिया है। इससे पहले 30 जुलाई को भी सिरमौर में भारी लैंड स्लाइड हुआ था। कामराऊ तहसील में लैंड स्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे 707 का करीब 100 मीटर हिस्सा खाई में धंस गया था। ये रास्ता अभी भी बंद है और इसे बनने में लगभग एक साल लग सकता है।