शिमला। टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भारत को एक और सिल्वर मेडल मिला है। पैरा एथलीट निषाद कुमार ने देश को ये मेडल दिलवाया है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 की ऊंची कूद स्पर्धा में कड़ी मेहनत कर देश को रजत पदक दिलाने वाले हमारे हिमाचल प्रदेश के बेटे निषाद कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 29, 2021
हमारी सरकार अम्ब के रहने वाले हिमाचल गौरव निषाद को एक करोड़ की राशि भेंट करेगी।#Praise4Para #Cheer4India pic.twitter.com/cZQUsNb3j9
निषाद ऊना ज़िला के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत कटोहड़ कलां के बदाऊं गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने रविवार को पुरुष वर्ग में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने निषाद व उनके कोच व परिवार के लोगों को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निषाद को तैयारी के लिए भी 5 लाख रुपए दिए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाडियों के लिए प्रेरणादायक है।
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार को बधाई दी है।
More joyful news comes from Tokyo! Absolutely delighted that Nishad Kumar wins the Silver medal in Men’s High Jump T47. He is a remarkable athlete with outstanding skills and tenacity. Congratulations to him. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी निषाद कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। तो वहीं सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज ने निषाद और भाविना पटेल को बधाई दी।
Nishad jumps to glory 🥈 !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2021
Congratulations Champ @nishad_hj !
We’ve just won 🇮🇳 2nd medal
at #Tokyo2020 #Paralympics !
• High Jump T47 Final
• 2.06m jump which equals Asian Record set by him in 2021#Praise4Para #Cheer4India pic.twitter.com/mkXvu3kFEg
Congratulations to @nishad_hj on winning the spectacular silver medal for #India at #Tokyo2020 #Paralympics
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 29, 2021
My SandArt at Puri beach in Odisha. #Praise4Para pic.twitter.com/jPgGmi5Lb3
Congratulations! @BhavinaPatel6 for winning silver medal #TokyoParalympic 2021. This is a historic achievement! . My SandArt at Puri beach in Odisha. #JaiHo pic.twitter.com/8fqMTEVVft
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 29, 2021