सोलन। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का सोलन में लोगों ने विरोध किया। इतना ही नहीं टिकैत के समर्थकों द्वारा नारेबाजी करने पर स्थानीय लोगों के साथ उनकी तू तू – मैं मैं भी हुई।
दरअसल राकेश टिकैत सोलन की मंडी में पहुंचे। मंडी के अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। टिकैत के पहुंचने पर कुछ समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसका बागवानों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया। एक युवक ने गाड़ी हटाने और नारेबाजी करने से मना किया तो राकेश टिकैत बदतमीजी पर उतर आए और कहा कि ये क्या ये जमीन तुम्हारे बाप की है। इस पर युवक ने भी पलटकर जवाब दे दिया कि क्या ये जमीन तुम्हारे बाप की है जो यहां बीच रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी कर रहे हो। इस बात पर हंगामा हो गया।
हिमाचल के लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत शांत और पहाड़ी राज्य में माहौल खराब करने आए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग राकेश टिकैत द्वारा किए गए युवक के साथ दुर्व्यवहार का और उनके समर्थकों द्वारा की गई नारेबाजी का विरोध कर रहे हैं।