शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। अगर कोरोना केस काम नहीं हुए तो हिमाचल सरकार 15 अगस्त के बाद और बंदिशें लगा सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सदन में इसके संकेत दिए हैं।
सीएम जयराम ने कहा कि पहली और दूसरी लहर से निपटने के बाद हम तीसरे दौर में प्रवेश न हो, इसके लिए सबको ध्यान देने की जरूरत होगी। सभी को नियमों का पालन करना होगा। लोगों का जीवन बहुत की महत्वपूर्ण है। मामले कम नहीं हुए तो बंदिशें लगानी होंगी।
सरकार ने बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आने वालों को शुक्रवार से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया है। बसें भी 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चलेंगी। कैबिनेट बैठक में फैसले के बाद शुक्रवार से यह व्यवस्था लागू होगी। 15 अगस्त के बाद भीड़ को लेकर भी सख्ती की जा सकती है। इसमें भीड़ पर नियंत्रण, इंडोर और आउट डोर भीड़ की सीमा पर नियंत्रण करने पर फैसला लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए आपदा प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 72 घंटे की आरटीपीसीआर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, 24 घंटे के भीतर की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है।