बीमारी में सबसे ज्यादा खर्च टेस्ट पर होता है, एक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड का 500 से 100 रुपये और किसी भी प्रकार की ब्लड जांच करवाने में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन हिमाचल में इन टेस्ट को करवाने के लिए अब लोगों को खर्च नहीं करना पड़ रहा है।
क्या आपको पता है कि हिमाचल के सभी सरकारी अस्पतालों में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड समेत 56 प्रकार के टेस्ट अब फ्री होते हैं। अगर नहीं पता तो इस लेख को आखिर तक पढ़िए और जागरुक बनिए। जयराम सरकार ने लाखों लोगों को बड़ी सुविधा देते हुए सरकारी अस्पतालों में 56 प्रकार के टेस्ट निशुल्क कर दिए हैं। अब ये टेस्ट करवाने के लिए किसी को भी रुपये खर्च नहीं करने होंगे। ये सुविधा इस साल मार्च से लागू है।
क्लीनिक पैथॉलजी में 17 टेस्ट, सिरियोलॉजी में 9 टेस्ट फ्री होंगे। इसके अलावा माइक्रोबायॉलजी/पैथॉलजी में तीन प्रकार के टेस्ट फ्री होंगे। यूरिन एनालिसिस में तीन, स्टूल एनालिसिस में एक, रेडियोलॉजी में भी एक और कॉर्डियोलॉजी में एक टेस्ट फ्री किया जाएगा। बायो कैमेस्ट्री में भी 20 तरह के टेस्ट फ्री किए जाते हैं। इसमें ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रोल समेत अन्य तरह के टेस्ट होते हैं।
इससे पहले प्रदेश में 11 श्रेणियों में आने वाले मरीजों के लिए फ्री टेस्ट की सुविधा थी। इनमें कैंसर के मरीज, ट्यूबरक्लोसिस, एचआईवी, बीपीएल परिवार, एमएलसी और एक्सीडेंट केस, 60 साल से ऊपर के मरीज, गर्भवती महिलाएं, आरबीएसके प्रोग्राम, 40 प्रतिशत से ज्यादा अपंग मरीजों के लिए 56 तरह के टेस्ट सरकारी अस्पतालों में फ्री किए गए थे, लेकिन जयराम सरकार ने ये क्राइटेरिया खत्म कर अब सभी के लिए सुविधा शुरू कर दी है। अब 56 प्रकार के टेस्ट की निशुल्क सुविधा का लाभ हिमाचल के हर नागरिक को मिलेगा।
हिमाचल सरकार की इस सुविधा का अभी तक लाखों लोग लाभ ले चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा गरीबों और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को हो रहा है। आपको बता दें कि हिमाचल में ज्यादातर लोग सरकारी अस्पतालों में ही इलाज करवाते हैं। इसलिए सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को बढ़ाने में जयराम सरकार ज्यादा जोर दे रही है।