पालमपुर। सुलह विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत भवन का शिलान्यास अचानक सुर्खियों में आ गया क्यों कि यह शिलान्यास पूर्व विधायक को रास नहीं आया। पूर्व विधायक का कहना है कि रड़ा पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को इस शिलान्यास की कोई जानकारी नहीं थी और विधान सभा अध्यक्ष यहां शिलान्यास करने पहुंच गए।
पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल जब पंचायत भवन के शिलान्यास का विरोध करने पहुंचे तो गांववाले उग्र हो गए। वहीं मौजूद एक युवक ने पूर्व विधायक को थप्पड़ भी जड़ दिया। हंगामा होता देख वहां पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे गए।
विरोध कर रहे पूर्व विधायक का कहना है कि इस शिलान्यास की न तो पंचायत के प्रधान को सूचना दी गई थी और न ही वार्ड पंचों को। हालांकि शिलान्यास के समय गांव के लोग विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के साथ दिखाई दिए। बड़ी विडंवना है कि इतने बड़े कार्यक्रम की प्रधान को सूचना ना हो, लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर सूचना नहीं भी मिली तो ग्राम प्रधान की प्राथमिकता में पंचायत का विकास है या न्यौता।