मनाली। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की खूबसूरती को निहारना अब आसान नहीं होगा। पर्यटन की दृष्टि से और जिले के विकास के लिए अब जयराम सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। लाहौल स्पीति में प्रवेश करने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को टैक्स देना होगा।
लाहौल के प्रवेश द्वार पर नॉर्थ पोर्टल सिस्सू में साडा के तहत बैरियर लगाया गया है। टैक्स के जरिए इकट्ठा होने वाली राशि जिले के विकास और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल स्पीति में सैलानियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने सिस्सू में SADA (Special Area Development Authority) बैरियर स्थापित किया है।
अगर कोई सैलानी दोपहिया वाहन से यात्रा कर रहा है तो उसे 50 रुपये टैक्स देना होगा। कार से 200 रुपये, एसयूबी से 300 रुपये, बस और ट्रक से 500 रुपये वसूले जा रहे हैं। एसडीएम केलांग प्रियंका नागटा ने जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्थ पोर्टल सिस्सू में बैरियर लगाने से जो राशि जमा हो रही है उसे स्थानीय क्षेत्र के विकास पर खर्च किया जाएगा। आपको बता दें कि हिमाचल के नागरिकों से ये टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं इस बैरियर के स्थापित करने के फैसले की पूरे प्रदेश में जयराम सरकार की सराहना हो रही है।