शिमला। हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए तय समय के बाद भी प्रचार कर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह फंस गए। भाजपा ने विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोप है कि विक्रमादित्य सिंह तय अवधि के बाद भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और उसका फेसबुक पर लाइव भी कर रहे हैं। शिकायत के दौरान सुबूत के तौर पर भाजपा ने फेसबुक के लिंक भी चुनाव आयोग को भेजे हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए समय सावधि निर्धारित की है। सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक ही चुनाव प्रचार किया जा सकता है। आयोग की ओर से जनसभा और रैली को लेकर समय निर्धारित किया है। आयोग ने कहा है कि यदि किसी के द्वारा इस समय अवधि का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के डीसी व निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।