कुल्लू। पार्वती घाटी की बरशैनी पंचायत के कालगा गांव में मंगलवार तड़के अचानक आग लगने से तीन मकान जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
जानकारी के अनुसार केसर सिंह का 10 कमरों वाला घर जलकर राख हो गया। हादसे में 2 मकान और जल गए। दूसरा मकान टीकम दासी और तीसरा मकान प्यारे सिंह, बोधराज और हरदेव का था। गांव तक बड़े वाहनों के पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है। वहीं डीसी आशुतोष गर्ग का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम भेजी गई है।