शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासकार्यों में किसी भी तरह की देरी बर्दाशत करने के मूड में नहीं हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ बैठक में कोर्ट में फंसे हुए कई मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए थे। अब मुख्यमंत्री का सख्त रुख देखने को मिला जब उन्होंने रिव्यू मीटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तलब किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिव्यू मीटिंग के दौरान तलब किए PWD के अधिकारियों को दो टूक कहा कि टार्गेट समयबद्ध तरीक़े से पूरा करें वरना करवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अफसरों को सख्त लहजे में कहा कि PWD विभाग को कॉंट्रैक्टर की सुविधा के अनुसार ना चलने दें बल्कि कॉंट्रैक्टर को जनता की सुविधा के अनुसार सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करवाएँ।
रिव्यू मीटिंग में सीएम ने लोक निर्माण के अधिकारियों से प्रदेश में चल रहे PWD के कार्यों की पूरी जानकारी हासिल की। साथ ही उन टार्गेट्स को भी देखा जिनकी एक तिथि निर्धारित होती है कि इस समय अवधि तक ये कार्य पूरा होना था। सभी विकास कार्यो को तय समय पर पूरा किया जाए और साथ ही कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। इसका ध्यान रखने के भी निर्देश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से आज हुई इस मीटिंग में दिए गए हैं।