हमीरपुर। स्पाइनल इंजरी के कारण लंबे अरसे से बिस्तर पर पड़ी हमीरपुर के गांव हरसन की शिखा शर्मा की मदद के लिए डीसी ने जयराम सरकार में शुरू हुई सहारा योजना के तहत साल 2020 में हर महीने 3000 रुपए की आर्थिक मदद और 1500 रुपए की दिव्यंगता पेंशन शुरू करवाई। 2020 से शिखा के खाते में हर महीने 4500 रुपए आ रहे हैं और ये 4500 रुपए उम्र भर उनके खाते में आते रहेंगे। समय के साथ साथ ये राशि बढ़ती जायेगी। आज शिखा शर्मा जैसे हिमाचल के करीब 17000 लोग किसी के हाथों की तरफ देखने को मजबूर नहीं है।
वहीं, हमीरपुर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने बताया कि बीते सोमवार को सोसाइटी की ओर से पंद्रह हजार रुपये की राशि शिखा के बैंक खाते में डाली गई। साल 2019 में भी सोसाइटी की ओर से शिखा को आर्थिक मदद दी गई थी। देबश्वेता बनिक ने बताया कि शिखा की हालत को देखते हुए उसे प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश सरकार की सहारा योजना से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करवाने के बाद शिखा को हर माह 3000 रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है। इसके अलावा कल्याण विभाग द्वारा शिखा शर्मा को 1500 रुपये मासिक दिव्यांगता पेंशन भी मिल रही है।
उपायुक्त ने बताया कि शिखा के उपचार को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क किया जा रहा है। उसे बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। रैडक्रॉस के पदाधिकारी लगातार शिखा के भाई के संपर्क में हैं। उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।