अपने बेबाक बयानों की वजह से सोशल मीडिया में हर समय छाई रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिर सुर्खियों में है। कंगना राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर अब ये चल रहा है कि कंगना मंडी से सांसद का चुनाव लड़ सकती हैं। आपको बता दें कि सांसद राम स्वरूप के निधन के बाद मंडी लोकसभा सीट खाली हो गई है।
दरअसल एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि अब कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से उप चुनाव की तैयारी करेंगी? कंगना ने सोशल मीडिया पर ही उस यूजर को जवाब दिया। कंगना ने लिखा, 'मुझे 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ग्वालियर का ऑप्शन मिला था। हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या मुश्किल से 60/70 लाख ही है, कोई गरीबी/क्राइम नहीं है'। कंगना ने आगे कहा- 'अगर मुझे राजनीति में जाने का मौका मिला तो मुझे एक ऐसा राज्य चाहिए जिसमें चुनौतियां हों, मैं काम करूं और इस क्षेत्र में भी क्वीन बन जाऊं। तुम्हारे जैसे मामूली लोग इन बड़ी बातों को नहीं समझेंगे'।