मंडी। जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब जीतकर सिर्फ मंडी ही नहीं बल्कि हिमाचल का नाम रोशन किया है। दिल्ली में 13 से 15 नवंबर को आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाक्स्तिान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मंडी की बेटी जोई ठाकुर ठाकुर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया है।
इससे पहले जोई ने नॉर्थ इंडिया ग्लैमर हंट प्रतियोगिता में रनरअप का खिताब जीत कर मंडी का नाम रोशन किया था। जोई ठाकुर मंडी जिला के कोटली की रहने वाली हैं।