शिमला। हिमाचलवासियों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। खबर ये है कि राज्य में 1 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं और इसी के साथ राज्य में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन 75 प्रतिशत पार कर चुका है।
मंगलवार को आए आंकड़ों के अनुसार वैक्सीन के टीके का आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों मुताबिक 58 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 42 लाख लोग ऐसे है, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की पहले डोज सभी लोगों को लगाने के मामले में हिमाचल अग्रणी रहा था। वहीं, दूसरी डोज भी शत-प्रतिशत लगाने के लिए हिमाचल ने 30 नवंबर तक का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 75 प्रतिशत वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है।
पंचायती राज विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टारगेट अचीव करने के लिए मिलकर काम कर रही है। पंचायत प्रधान, सचिव, आशा वर्कर्ज और पंचायतों के वार्ड मेंबर घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हिमाचल में हर दिन 90 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग रही है।