शिमला। कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने में देश में नंबर वन रहे हिमाचल में दूसरी डोज भी 75 प्रतिशत पूरी कर ली गई है। हेल्थ वर्कर्ज दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन में लगे हुए हैं।
हिमाचल सरकार ने 30 नवंबर तक दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाने और पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीन का टारगेट पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया है।
इसके अलावा लद्दाख दूसरी डोज में हिमाचल के करीब पहुंच रहा है। यहां 73 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अन्य राज्य 60 फीसदी वैक्सीनेशन से पीछे ही हैं। जयराम सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी ला दी है। 15 नवंबर को पंचायतों में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। पंचायत उपप्रधान को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। अब 26 नवंबर को होने वाली ग्रामसभा में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का प्रस्ताव पारित किया गया है।
एक अच्छी बात ये भी है कि अब हिमाचल में लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि टारगेट पूरा किया जा सके। अगर किसी के पास सेकंड डोज लगाने के लिए आधार कार्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में वह फोन नंबर पर वैक्सीन लगा सकता है। फोन नंबर वही बताना होगा, जो वैक्सीन की पहली डोज के दौरान दर्ज हुआ है।