सिरमौर। बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ाने के लिए एक शिक्षक ने छोटा सा सिनेमाघर ही बना दिया। 14 नवंबर यानि बाल दिवस पर इस सिनेमाघर को बच्चों को समर्पित कर दिया गया।
पांवटा तहसील में पड़ने वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौरंगाबाद के मुख्य अध्यापक डॉ संजीव अत्री ने ये अनोखी पहल की है। गुज्जर बहुल इलाके के बच्चों में स्कूल जाने की रुचि बढ़े इसके लिए मिनी सिनेमाघर बनाया गया है। सिनेमाघर में पाठ्य विषय से जुड़ीं 300 फिल्मों का संग्रह है। डेढ़ हजार विजुअल्स भी हैं। सिनेमाघर में परदे लगाए गए हैं। प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को फिल्में दिखाई जा रही हैं। सिनेमाघर इस तरह तैयार किया है, जहां सिनेमा से जुड़े कैमरा, क्रैप बोर्ड, प्रोजेक्टर, रील के साथ फिल्म की टेक्नोलॉजी भी बच्चे सीख सकते हैं।
स्कूल के मुख्य अध्यापक डॉ. संजीव अत्री ने बताया कि सिनेमा का सकारात्मक प्रयोग शैक्षणिक प्रक्रिया में काफी प्रभावी है। उन्होंने बताया कि ये फिल्में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन, चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया और मीडिया सेंटर जैसी संस्थाओं के माध्यम से एकत्रित की गई हैं। कुछ फिल्में खरीदी गई हैं। अधिकतर फिल्में और सामग्री पाठ्य विषयों से संबंधित हैं।