शिमला। कौन बनेगा करोड़पति में हिमाचल का एक बच्चा छाया हुआ है। महज 9 साल की उम्र में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने वाले अरुणोदय ने बिग बी के साथ नाटी डाली। खुद अमिताभ बच्चन ने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटखाई का रहने वाला अरुणोदय कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचा है। शिमला की चाइल्ड डेवलेपमेंट ऑफिसर ममता पॉल शर्मा के बेटे अरुणोदय का ये शूट 25 और 29 नवंबर को प्रसारित होगा।
इससे पहले बुधवार को अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो 9 साल के अरुणोदय के साथ नाटी डालते हुए नजर आ रहे हैं।
T 4098 - .. i do not normally do this .. BUT this was simply irresistible ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 17, 2021
DO WATCH THIS 9yr old on KBC .. you shall not regret it .. 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/ymo6W2dGWm