शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में धीरे धीरे छात्रों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को चौथी कक्षा में 78 और पांचवीं कक्षा में 81 फीसदी विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचे। वीरवार से शुरू होने वाली फर्स्ट टर्म बोर्ड परीक्षाओं के चलते नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति में कमी दर्ज हुई है। बीते दो दिन के मुकाबले बुधवार को पहली से आठवीं कक्षा में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लेने वाले शिक्षा विभाग के लिए यह आंकड़े सुखद साबित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है। फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। उचित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
साभार- अमर उजाला