शिमला। पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की तो अब हिमाचल सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी। वहीं, इस संबंध में गुरुवार शाम को राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अुनसार पेट्रोल पर वैट 2 रुपये और डीजल पर 4.60 रुपये कम किया है। नई दरें आज आधी रात से लागू मानी जाएंगी। हालांकि हिमाचल में अभी 100 रुपए लीटर पेट्रोल रहा थम जयराम सरकार के इस फैसले से पेट्रोल लगभग 93 रुपए लीटर हो जायेगा।