शिमला। राजधानी शिमला के समरहिल जंगल में रामपुर से जिला परिषद सदस्य का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतका की पहचान कविता कांटू के रूप में हुई है जो झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य थी। मृतका की उम्र करीब 28 साल है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बालुगंज थाने को सूचना मिला कि सांगटी में एक महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त करने पर पता चला कि महिला रामपुर की जिला परिषद सदस्य थी।
डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की जांच अभी जारी है। जिला परिषद सदस्य का शव मिला है। ये आत्महत्या है हत्या इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही पता चल पाएगा।