शिमला। शोघी- मेहली बाईपास रोड पर बयोलीया के दोची गांव के पास एक ट्रक व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक और युवती की मौक पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले दोनों लोग एपीजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। मृतक युवक कोलकाता और युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है।