रामपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गृह क्षेत्र रामपुर बुशहर भी अब हेली टैक्सी सेवा से जुड़ गया है। शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई। मंगलवार को हेली टैक्सी ने पहली उड़ान भरी। ये हेली टैक्सी शिंगड़ा हेलीपैड में करीब 2 बजे के आसपास पहुंची और 2 बजकर 20 मिनट पर वापस उड़ान भरी। मंगलवार, बुधवार और वीरवार शिमला से रामपुर के लिए हेली टैक्सी अपनी उड़ान भरेगी।
रामपुर बुशहर के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है। पहले दिन शिमला से रामपुर के लिए तीन यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी और रामपुर से शिमला जाने के लिए भी तीन यात्रियों की ही बुकिंग हुई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले रामपुर बुशहर से शिमला जाने के लिए 5-6 घंटे का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन हेली टैक्सी शुरू होने से अब ये सफर कुछ मिनटों में ही तय हो जा रहा है। लोकल कनेक्टिविटी की नजर से बहुत अच्छी सुविधा है।
इसके साथ हेली टैक्सी के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा वही दूर-दूर से पर्यटक यहां पर घूमने के लिए पहुंच सकेंगे। रामपुर से शिमला के लिए प्रति व्यक्ति का किराया 3,155 है। वहीं 2 साल तक के शिशु का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। सफर करते समय शिशुओं का आधार कार्ड या बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा।