लाहौल स्पीति। हिमाचल के अपर इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए खूब पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। प्रशासन लगातार सैलानियों को चेतावनी भी दे रहा है कि ज्यादा बर्फबारी वाले इलाकों में जाने से बचें।
गुरुवार को लाहौल स्पीति के नॉर्थ पोर्टल से सिस्सू के बीच बर्फीला तूफान आने से कुछ पर्यटक वहां फंस गए। हालांकि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पर्यटकों की मदद की। लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि सभी सैलानियों को सकुशल अटल टनल रोहतांग से मनाली भेजा।