ऊना। सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना में माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान डीसी ऊना राघव शर्मा ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने राज्य की वित्तीय स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया है, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों के वित्तीय अव्यवस्था के कारण सरकार को ऋण लेना पड़ा।